महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान सामने आए हैं। नौटंकी के आरोप पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का दूसरा नाम ही नौटंकी है। वो गांधी जयंती के दिन बापू को याद करने पहुंचे थे लेकिन धूल जमा देखकर वो गांधी प्रतिमा की धूल हटाने लगे थे।
उन्होंने एएनआई से कहा कि गांधी जी की प्रतिमा पर जमी धूल देखकर दुख हुआ। दिखावा करके लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। उन्हें (बीजेपी को) साफ करना पड़ेगा कि वो गांधी के साथ हैं या गोडसे के साथ हैं।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी नेता फिरोज खान गांधी जयंती पर बापू की प्रतिमा के सामने रोते दिखाई दिए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नौटंकी कहा था।
इस वीडियो में सपा नेता बापू से कह रहे हैं कि आपने आजादी दिलाकर इतना बड़ा काम किया और फिर उसके बाद कहां चले गए।