दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति ‘काफी गंभीर’; ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की कमी : केजरीवाल

By भाषा | Updated: April 17, 2021 18:12 IST2021-04-17T18:12:10+5:302021-04-17T18:12:10+5:30

The situation of Kovid-19 in Delhi is 'quite serious'; Lack of oxygen, Ramdevivir: Kejriwal | दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति ‘काफी गंभीर’; ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की कमी : केजरीवाल

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति ‘काफी गंभीर’; ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की कमी : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति ‘‘काफी गंभीर एवं चिंताजनक’’ हो गई है और रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसीलीजुमैब की आपूर्ति में कमी हो गई है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 24 हजार नए मामले आए हैं। इससे एक दिन पहले कोविड-19 के करीब 19,400 मामले सामने आए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की और उनसे दिल्ली में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसीलीजुमैब की आपूर्ति करने का आग्रह किया।

केजरीवाल ने कहा कि बिस्तरों की संख्या भी कम पड़ती जा रही है और दिल्ली सरकार इन्हें बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में सरकार छह हजार नए बिस्तर जोड़ेगी, जिसमें 1300 बिस्तर यमुना क्रीड़ा परिसर और 2500 बिस्तर राधास्वामी सत्संग परिसर में बनाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The situation of Kovid-19 in Delhi is 'quite serious'; Lack of oxygen, Ramdevivir: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे