सीरम ने कोविड टीकाकरण पर अपने कार्यकारी निदेशक के बयान से खुद को अलग किया, कहा- ये कंपनी का विचार नहीं

By भाषा | Updated: May 23, 2021 21:57 IST2021-05-23T16:12:45+5:302021-05-23T21:57:49+5:30

सीरम इंस्टीट्यूट ने अपने कार्यकारी निदेशक के एक बयान को लेकर बढ़ते विवाद के बीच खुद को इससे अलग कर लिया है। कंपनी ने साथ ही कहा कि अदार पूनावाला कंपनी की तरफ से एकमात्र आधिकारिक प्रवक्ता हैं।

The Serum Institute distinguished itself from its executive director's statement on the Kovid vaccination campaign. | सीरम ने कोविड टीकाकरण पर अपने कार्यकारी निदेशक के बयान से खुद को अलग किया, कहा- ये कंपनी का विचार नहीं

कार्यकारी निदेशक के बयान पर विवाद के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने दी सफाई (फाइल फोटो)

Highlights सीरम के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव के हाल में दिए एक बयान पर विवाद के बाद सफाई सुरेश जाधव ने कहा था कि सरकार ने उपलब्ध भंडार पर विचार किए बिना सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दियाबयान पर विवाद के बाद सीरम ने कहा- वह टीकाकरण अभिया में सरकार के साथ

नयी दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कार्यकारी निदेशक के बयान से खुद को अलग कर लिया है जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने उपलब्ध भंडार पर विचार किए बगैर विभिन्न आयु वर्ग के लिए कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया। एसआईआई ने कहा कि यह ‘‘कंपनी का विचार नहीं है।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को 22 मई को लिखे पत्र में पुणे स्थित एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि हाल में एक समारोह में इसके कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव द्वारा दिया गया बयान कंपनी का बयान नहीं है। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘अपने सीईओ अदार सी. पूनावाला की तरफ से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि यह बयान एसआईआईपीएल (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) की तरफ से जारी नहीं किया गया है और इस बयान से कंपनी खुद को अलग करती है। यह बात फिर दोहराई जाती है कि यह कंपनी का विचार बिल्कुल नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एसआईआईपीएल कोविशील्ड का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार के साथ खड़ी है।’’

एसआईआई ने यह भी स्पष्ट किया कि पूनावाला कंपनी की तरफ से एकमात्र आधिकारिक प्रवक्ता हैं।

देश में कोविड-19 के टीका की कमी के बीच एसआईआई के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि टीके के उपलब्ध भंडार और डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देश पर विचार किए बगैर सरकार ने विभिन्न आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया।

Web Title: The Serum Institute distinguished itself from its executive director's statement on the Kovid vaccination campaign.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे