लूटपाट के इरादे से आए बदमाश ने गार्ड को गोली मारी, मौत

By भाषा | Updated: February 9, 2021 13:59 IST2021-02-09T13:59:05+5:302021-02-09T13:59:05+5:30

The rogue, who came with the intention of looting, shot the guard, died | लूटपाट के इरादे से आए बदमाश ने गार्ड को गोली मारी, मौत

लूटपाट के इरादे से आए बदमाश ने गार्ड को गोली मारी, मौत

नोएडा, नौ फरवरी कैश सिक्योरिटी तथा लॉजिस्टिक का काम करने वाली कंपनी में मंगलवार तड़के एक कथित बदमाश ने धावा बोलकर लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाश ने वहां तैनात गार्ड को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज तथा सर्विलांस विधि के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित ब्रिंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी एटीएम मे नकद डालने, तथा लॉजिस्टिक का काम करती है।

उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक उक्त कंपनी में मंगलवार तड़के करीब चार बजे एक बदमाश सुरक्षा दीवार फांदकर घुस गया।

उन्होंने बताया कि कंपनी में बने कंट्रोल रूम में बदमाश अंदर आता हुआ दिखाई दिया और वहां तैनात सुरक्षा गार्ड उत्तम केशरवानी (44 वर्ष)ने उसे पकड़ लिया, कंपनी में तैनात एक अन्य गार्ड भी मौके पर आया, लेकिन कथित तौर पर उसने बदमाश को पकड़ने में सहायता नहीं की।

सिंह ने बताया अपने आप को घिरा देख बदमाश ने गार्ड उत्तम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा सर्विलांस विधि से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rogue, who came with the intention of looting, shot the guard, died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे