Coronavirus Update: दिल्ली प्रशासन का बड़ा बयान- आदेश का पालन कर रही है जनता, हमें मिली अच्छी प्रतिक्रिया

By मनाली रस्तोगी | Published: March 24, 2020 03:12 PM2020-03-24T15:12:56+5:302020-03-24T15:12:56+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन हुए दिल्ली में पुलिस के आदेश का पालन कर रही है जनता।

The response to the order has been good till now says Delhi Police Commissioner SN Shrivastava | Coronavirus Update: दिल्ली प्रशासन का बड़ा बयान- आदेश का पालन कर रही है जनता, हमें मिली अच्छी प्रतिक्रिया

दिल्ली पुलिस के आदेश का पालन कर रही है जनता! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsदिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा आदेश का पालन कर रही है जनता।बिना वजह घर से निकलने पर होगी कड़ी कार्रवाई।

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे विश्व में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस महामारी ने इटली में सबसे ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। हालांकि, भारत में भी कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण लगातार लोगों को संक्रमित कर रहा है। ऐसे में देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है और लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि जब तक जरूरी काम न हो तब तक कोई अपने घर से बाहर न निकले।

इसी क्रम में दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बताया, 'उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो दिल्ली में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे। हालांकि, आदेश की प्रतिक्रिया अभी तक अच्छी रही है।' मालूम हो, दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वो घरों से बाहर न निकलें।

हाल ही में मैसूर के पुलिस अधीक्षक सीबी ऋष्यान्त ने कहा था, 'अगर कोई बिना वजह घर से बाहर निकलेगा तो उसे गैर-जमानती अपराध के तहत जेल भेजा जाएगा। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धरा 270 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।' 

आपको बतात दें कि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। वैसे कोरोना की वजह से अधिकांश राज्यों की सीमाओं को भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा 31 मार्च तक के लिए कई ट्रेनों और बसों को भी रद्द कर दिया गया है।

Web Title: The response to the order has been good till now says Delhi Police Commissioner SN Shrivastava

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे