Budget 2020: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा-बजट पर शेयर बाजारों की प्रतिक्रिया हैरान करने वाली

By भाषा | Updated: February 2, 2020 18:32 IST2020-02-02T18:32:53+5:302020-02-02T18:32:53+5:30

बजट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है।इसमें सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है।’’ बजट के बाद बंबई शेय बाजार का सेंसेक्स 988 अंक टूट गया। इससे बाजार भाव में गिरावट के हिसाब से निवेशकों की हैसियत करीब 3.46 लाख करोड़ रुपये घट गयी ।

The reaction of the stock markets on the budget is astonishing: Rajiv Kumar | Budget 2020: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा-बजट पर शेयर बाजारों की प्रतिक्रिया हैरान करने वाली

’ बजट के बाद बंबई शेय बाजार का सेंसेक्स 988 अंक टूट गया।

Highlightsराजीव कुमार ने शनिवार को बजट प्रस्तावों पर शेयर बाजारों की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताई।जट में निवेश एवं वृद्धि की दिशा में उठाए गए कदमों पर ध्यान नहीं दिया।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शनिवार को बजट प्रस्तावों पर शेयर बाजारों की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताई। कुमार ने रविवार को कहा कि संभवत: निवेशक कुछ जोरदार सुधार की उम्मीद लगाए बैठे थे और उन्होंने बजट में निवेश एवं वृद्धि की दिशा में उठाए गए कदमों पर ध्यान नहीं दिया।

कुमार ने कहा, ‘‘बजट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है।इसमें सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है।’’ बजट के बाद बंबई शेय बाजार का सेंसेक्स 988 अंक टूट गया। इससे बाजार भाव में गिरावट के हिसाब से निवेशकों की हैसियत करीब 3.46 लाख करोड़ रुपये घट गयी ।

कुमार ने कहा, ‘‘वास्तव में मैं बाजार की प्रतिक्रिया से काफी हैरान हूं। मैं यह समझने का प्रयास कर रहा हूं कि ऐसा क्यों हुआ।’’ कुमार ने कहा कि बजट ने कुछ गलत नहीं किया। ‘‘इसमें न तो निजी निवेश के खिलाफ कुछ है और न ही निजी क्षेत्र के खिलाफ और न ही आर्थिक वृद्धि के खिलाफ कुछ है। बजट में सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को अब भी हासिल करना संभव है, कुमार ने कहा कि यह अवास्तविक लक्ष्य नहीं है और इसे हासिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच साल में यदि रुपया अत्यधिक नहीं गिरता है, तो यह मानने का कोई कारण नहीं है कि आप इसे हासिल नहीं कर सकते। यदि आप 2020-21 में 6 से 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करते हैं तो शेष चार साल में आप 7-8 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर इस लक्ष्य को पा सकते हैं। ’’

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि यह एक प्रेरित करने वाला लक्ष्य है जो लोगों को साथ ला रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें इस पर टिके रहना चाहिए। किसी तरह के संशोधन से लोग हतोत्साहित होंगे और वे आगे नहीं बढ़ेंगे।’’

Web Title: The reaction of the stock markets on the budget is astonishing: Rajiv Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे