द्रमुक ने चुनाव में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा : स्टालिन

By भाषा | Updated: August 16, 2021 19:49 IST2021-08-16T19:49:50+5:302021-08-16T19:49:50+5:30

The promises made by DMK in elections will be fulfilled: Stalin | द्रमुक ने चुनाव में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा : स्टालिन

द्रमुक ने चुनाव में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा : स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि उनकी पार्टी द्रमुक द्वारा चुनाव में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे और इसको लेकर किसी को आशंका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह बयान मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक विधायक आरबी उदकुमार की टिप्पणी, राज्य की आर्थिक स्थिति पर हाल में जारी श्वेत पत्र और कर्ज माफी जैसे द्रमुक के वादे के संदर्भ देते हुए दिया। स्टालिन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में उनकी सरकार अपने वादों से पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयकुमार ने इस तरह से बयान दिया जैसे श्वेत पत्र सरकार द्वारा अपने वादों से पीछे हटने की कोशिश हो। इस साल छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव से पहले द्रमुक ने किसानों से उनका फसल और आभूषण ऋण माफ करने का वादा किया था। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों प्रकार के ऋण में कुछ अनियमितता है जिनसे निपटा जाएगा और वादे पूरे किए जाएंगे। विपक्षी अन्नाद्रमुक पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने गत सालों में उसके द्वारा मुफ्त मोबाइल फोन देने सहित किए गए कई वादे गिनाए और कहा कि इनमें से कुछ को ही पूरा किया गया जबकि बाकी वादों का सम्मान नहीं किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ आपने चेन्नई में मोनोरेल का वादा किया था। बाद में केवल मेट्रो रेल परियोजना लागू की जिसे थलाइवर कलैगनार (द्रमुक नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एमके करुणानिधि) लेकर आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The promises made by DMK in elections will be fulfilled: Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे