कार्बेट के कालागढ वन प्रभाग में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Updated: November 7, 2021 16:03 IST2021-11-07T16:03:53+5:302021-11-07T16:03:53+5:30

The process of demolition of illegal construction started in the Kalagarh Forest Division of Corbett. | कार्बेट के कालागढ वन प्रभाग में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

कार्बेट के कालागढ वन प्रभाग में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

ऋषिकेश, सात नवंबर कॉर्बेट टाईगर रिजर्व प्रशासन ने कालागढ़ वन प्रभाग में बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया है ।

कॉर्बेट के निदेशक राहुल ने बताया कि कालागढ़ वन प्रभाग में हुए अवैध निर्माण को ढहाने के लिए गठित की गयी 12 सदस्यीय टीम ने शनिवार को रिजर्व के बफर जोन में मोरघट्टी वन क्षेत्र के अवैध निर्माणों को जमीदोंज कर दिया।

उन्होंने बताया ​कि हालांकि, पांखरो वन क्षेत्र में पूर्व में स्वीकृत नक्शे से अलग किए गए कार्यों के लिए सक्षम प्राधिकारी से अनुमति की प्रतीक्षा में फिलहाल काम रोक दिया गया है। यदि अनुमति नहीं मिलती है तो उन निर्मााणों को भी अवैध मानते हुए ध्वस्त कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) राजीव भरतरी ने बताया कि इसके अतिरिक्त, कालागढ़ वन प्रभाग की पलेन रेंज के पोगड्डा वन क्षेत्र में भी अनधिकृत रूप से बने ढांचे को भी ढहा दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र के एक क्षेत्रीय कार्यालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के वन विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश दिये थे।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की एक टीम ने पिछले दिनों कालागढ़ वन प्रभाग का स्थलीय निरीक्षण कर मोरघट्टी और पांखरो क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण को ढहाने के निर्देश दिए थे।

टीम ने अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को भी कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The process of demolition of illegal construction started in the Kalagarh Forest Division of Corbett.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे