राष्ट्रपति ने संदेश में कहा, शिक्षक दिवस के अवसर पर, मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं

By भाषा | Published: September 4, 2019 08:00 PM2019-09-04T20:00:20+5:302019-09-04T20:00:20+5:30

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “ शिक्षक दिवस के अवसर पर, मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा कि महान विद्वान, प्रखर राजनीतिविद तथा श्रेष्ठतम शिक्षकों में शुमार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाकर, हम उनके प्रति अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।

The President said in the message, On the occasion of Teacher's Day, I congratulate and congratulate all the teachers. | राष्ट्रपति ने संदेश में कहा, शिक्षक दिवस के अवसर पर, मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं

राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले समस्त शिक्षक समुदाय को वे इस पावन अवसर पर, अपनी शुभकामनाएं देते हैं। 

Highlights कोविंद ने कहा कि ‘शिक्षक दिवस’ विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को समर्पित है।शिक्षकगण विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हैं, ज्ञान प्राप्ति की इच्छा पूरी करते हैं और उनमें छिपी क्षमता व प्रतिभा को निखारते हैं।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर देश भर के शिक्षकों को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि शिक्षकगण पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “ शिक्षक दिवस के अवसर पर, मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा कि महान विद्वान, प्रखर राजनीतिविद तथा श्रेष्ठतम शिक्षकों में शुमार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाकर, हम उनके प्रति अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके (डा. राधाकृष्णन) जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा प्राप्त करके शिक्षकगण पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे। कोविंद ने कहा कि ‘शिक्षक दिवस’ विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को समर्पित है।

शिक्षकगण विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हैं, ज्ञान प्राप्ति की इच्छा पूरी करते हैं और उनमें छिपी क्षमता व प्रतिभा को निखारते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि विद्यार्थियों को एक सुयोग्य मार्गदर्शन देकर उन्हें राष्ट्र के उत्कृष्ट मानव संसाधन के रूप में तैयार करके, एक सुदृढ़ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले समस्त शिक्षक समुदाय को वे इस पावन अवसर पर, अपनी शुभकामनाएं देते हैं। 

Web Title: The President said in the message, On the occasion of Teacher's Day, I congratulate and congratulate all the teachers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे