लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा- मुंबई में काफी हद तक बहाल हुई बिजली की आपूर्ति

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 12, 2020 15:42 IST

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीएम ठाकरे ने बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल को वैकल्पिक प्रबंध करने का भी निर्देश दिया है, ताकि अस्पतालों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो।

Open in App
ठळक मुद्दे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बड़े हिस्से में सोमवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी के चलते बिजली आपूर्ति ठप होने से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि बिजली की आपूर्ति को काफी हद तक बहाल कर दिया गया है। 

मुंबईः महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बड़े हिस्से में सोमवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी के चलते बिजली आपूर्ति ठप होने से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि बिजली की आपूर्ति को काफी हद तक बहाल कर दिया गया है। 

समाचार एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2000 मेगावाट बिजली गई थी, जिसमें से 1900 मेगावाट बिजली अब वापस आ गई है। हम केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से एक टीम भेज रहे हैं जो राज्य ट्रांसमिशन प्राधिकरण के साथ बैठकर विश्लेषण करेगी कि कहां समस्या हुई, क्यों हुई और उसका क्या समाधान है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रिड में कोई समस्या नहीं रही, समस्या राज्य ग्रिड के कुछ अंशों में हुई। समस्या शनिवार को शुरू हुई जब पुणे से कलवा आने वाली एक लाइन में फाल्ट हुआ था। समस्या तब बढ़ी जब एक और लाइन में फाल्ट आ गया, जिससे बाकी लाइन ओवरलोड हो गईं।

इधर, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीएम ठाकरे ने बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल को वैकल्पिक प्रबंध करने का भी निर्देश दिया है, ताकि अस्पतालों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि नियंत्रण कक्ष और दमकल विभाग इस बात को लेकर सचेत रहें कि बिजली जाने से कोई और अनहोनी न हो। 

इससे पहले, नगर निकाय द्वारा संचालित आपदा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि शहर के उपनगरीय इलाके कालवा में टाटा पावर द्वारा बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ है और बिजली आने में एक घंटे तक का वक्त लगेगा। 

वहीं महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने एक वीडियो बयान जारी कर बताया कि महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के 400 किलोवाट के कालवा-पाडगा केन्द्र में मरम्मत के काम के दौरान दो नंबर सर्किट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने ग्रिड में गड़बड़ी को ट्रेन सेवाएं बाधित होने की वजह बताया है। 

टॅग्स :मुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट