बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के दिमाग को विमान ने किया खराब, बताई दिल की बात

By एस पी सिन्हा | Updated: December 26, 2022 18:37 IST2022-12-26T18:37:20+5:302022-12-26T18:37:20+5:30

तेजप्रताप ने कहा कि हम लोगों को तो आदत हो गई है, लेकिन कोई नया इंसान हमारे यहां आएगा तो दिन-रात प्लेन की तेज आवाज सुनकर शॉक हो जाएगा। यह सब बातें तेजप्रताप ने वीडियो के जरिये शेयर की है। 

The plane spoiled the mind of Bihar's Forest and Environment Minister Tej Pratap Yadav | बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के दिमाग को विमान ने किया खराब, बताई दिल की बात

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के दिमाग को विमान ने किया खराब, बताई दिल की बात

Highlightsरविवार की रात उन्होंने ट्विटर पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर किया हैजिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें विमान की आवाज आ गई, जिससे वह परेशान दिखेइस वीडियो में तेजप्रताप अपने आवास का भ्रमण करवा रहे हैं

पटना:बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों विमान सेवा के कारण परेशान हो गए हैं। दरअसल, तेजप्रताप यादव के घर के उपर से विमान गुजरने से होने वाली आवाज के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि दिन-रात इसकी आवाज उन्हें सुनने को मिलती है। जब घर के ऊपर से विमान जाता है, तो उनका दिमाग खराब हो जाता है।

तेजप्रताप ने कहा कि हम लोगों को तो आदत हो गई है, लेकिन कोई नया इंसान हमारे यहां आएगा तो दिन-रात प्लेन की तेज आवाज सुनकर शॉक हो जाएगा। यह सब बातें तेजप्रताप ने वीडियो के जरिये शेयर की है। 

बता दें कि तेजप्रताप यादव अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वह ब्लॉग और रील्स बनाते हैं, जिससे सुर्खियों में छाए रहते हैं। रविवार की रात उन्होंने ट्विटर पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर किया है। इस लिंक में उन्होंने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें विमान की आवाज आ गई, जिससे वह परेशान दिखे। वीडियो में खुद इस बात का वह जिक्र भी कर रहे हैं। 

इस वीडियो में तेजप्रताप अपने आवास का भ्रमण करवा रहे हैं। घर के आसपास की एक-एक चीज से जनता को रूबरू करवा रहे हैं। उनका यह वीडियो कुल 15 मिनट 44 सेकेंड का है। इस वीडियो में घर में जो भी तेज प्रताप की सेवा करते हैं, वह उनसे भी परिचय करवा रहे हैं। साथ ही घर के प्रांगण के बारे में भी बता रहे हैं। तेज प्रताप अपने ब्लॉग में पहले भी इस तरह के कई वीडियो बना चुके हैं।

Web Title: The plane spoiled the mind of Bihar's Forest and Environment Minister Tej Pratap Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे