पायलट ने शहीद महेश मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया

By भाषा | Published: January 14, 2021 09:13 PM2021-01-14T21:13:20+5:302021-01-14T21:13:20+5:30

The pilot unveiled the statue of the martyr Mahesh Meena | पायलट ने शहीद महेश मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया

पायलट ने शहीद महेश मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया

जयपुर, 14 जनवरी राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के लोग सुरक्षित हैं क्योंकि सीमा पर सैनिक सीना ताने खडे़ हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीति में नेताओं के विचार अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन देश और शहीदों की बात आने पर उन्हें एकजुट रहना चाहिए।

पायलट सीकर जिले के लाम्‍पुंवा गांव में शहीद महेश कुमार मीणा की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

वह 12 से ज्यादा विधायकों के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा,‘‘ हमारे सुरक्षा बल हमेशा दुश्मनों को जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं। शहीद महेश मीणा एक सच्चे बहादुर सैनिक थे और उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The pilot unveiled the statue of the martyr Mahesh Meena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे