बीते दस साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे: पाकिस्तानी सेना

By भाषा | Updated: January 11, 2021 22:44 IST2021-01-11T22:44:20+5:302021-01-11T22:44:20+5:30

The past ten years have been very challenging: Pakistani Army | बीते दस साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे: पाकिस्तानी सेना

बीते दस साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे: पाकिस्तानी सेना

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 जनवरी पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को कहा कि बीता एक दशक चुनौतीपूर्ण रहा, फिर भी वह देशवासियों की मदद से आतंकवाद और अन्य सभी बाहरी खतरों से निपटने में कामयाब रही।

सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने बीते 10 साल में पाकिस्तान के सामने आईं चुनौतियों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, ''बीते दस साल हर लिहाज से पाकिस्तान के लिये चुनौतीपूर्ण रहे। सरकार, संस्थाओं, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और विशेषकर पाकिस्तानी अवाम ने इन सभी चुनौतियों का मिलकर सामना करते हुए शांति बरकरार रखी।''

उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के लिये देश की पश्चिमी सीमा पर विभिन्न आतंकवादी संगठनों को शह दी जा रही है, जो भारत की ओर से पहले से मौजूद खतरों को और बड़ा बना देती है।

सेना के प्रवक्ता ने दावा किया, ''चाहे भारत की चालबाजियां हों या फिर आधुनिय युद्धकौशल हो, आंतरिक चुनौतियां हो या फिर बाहरी, हमने न केवल (खतरों को) देखा और भांपा बल्कि उनका सफलतापूर्वक सामना भी किया। दुनिया ने भी इस बात को माना है।''

मेजर जनरल ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीर मुद्दे और अनुच्छेद 370 को खत्म करने के खिलाफ आवाज उठाने के लिये पाकिस्तान विरोधी एजेंडे को बढ़ावा दे रहा है।

भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से बता चुका है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करना उसका आंतरिक मामला है। भारत पाकिस्तान को सच्चाई स्वीकार करने और भारत-विरोधी दुष्प्रचार बंद करने की हिदायत दे चुका है।

मेजर जनरल इफ्तिखार ने कहा कि अफगानिस्तान और ईरान से लगीं सीमाओं पर आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए सफलतापूर्वक अभियान चलाए गए हैं, जिससे क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The past ten years have been very challenging: Pakistani Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे