आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में और कमी आयी
By भाषा | Updated: August 17, 2021 20:09 IST2021-08-17T20:09:53+5:302021-08-17T20:09:53+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में और कमी आयी
आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नये मामलों में कमी और संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण महज एक दिन में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 877 की कमी आयी है। राज्य में मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,341 रह गयी। राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 1,063 नये मामले आए हैं जबकि 1,929 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस दौरान संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 19,95,669 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से 19,65,657 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 13,671 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।