'द नीलेश मिसरा स्‍कूल ऑफ क्रिएटिविटी' ने शुरू किया सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

By भाषा | Updated: August 17, 2021 15:18 IST2021-08-17T15:18:10+5:302021-08-17T15:18:10+5:30

'The Nilesh Misra School of Creativity' starts certificate course | 'द नीलेश मिसरा स्‍कूल ऑफ क्रिएटिविटी' ने शुरू किया सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

'द नीलेश मिसरा स्‍कूल ऑफ क्रिएटिविटी' ने शुरू किया सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

आडियो कथाकार और रेडियो हस्‍ती नीलेश मिसरा ने ' द नीलेश मिसरा स्‍कूल ऑफ क्रिएटिविटी' की शुरुआत की है जो रचनात्मक लेखन और रचनात्मक संचार के तकनीकी पहलुओं के विशिष्ट विषयों में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम संचालित करेगा।मंगलवार को जारी एक बयान में नीलेश मिसरा ने कहा, “नीलेश मिसरा स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी” द्वारा प्रदान किए गए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का पहला बैच 14 अगस्त से शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि हर बैच में दो घंटे की छह कक्षाएं होंगी और हर कक्षा संवादपरक होगी। हर दिन रचनात्मक लेखन के एक पहलू पर बातचीत की जाएगी और इसके बाद हर प्रतिभागी को एक कार्य दिया जाएगा जो कि सबके लिए अनिवार्य होगा। प्रतिभागियों को अनुभवी लेखक और कहानीकार अनुलता राज नायर कहानी लिखना सिखाएंगी। नीलेश मिसरा मंडली की प्रमुख नायर ने “यादों का इडियट बॉक्स, योद्धा, किस्से लॉकडाउन के” जैसे शो के लिए 350 से अधिक कहानियां लिखी हैं। वह कई वर्षों से मंडली के लेखकों को सिखाती आ रही हैं। बयान के अनुसार, मॉड्यूल के अंत में, प्रत्येक प्रतिभागी को एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा और होनहार प्रतिभागियों को नीलेश मिसरा मंडली के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। कुछ लोगों के चुनिंदा काम नीलेश मिसरा की आवाज में रिकॉर्ड किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'The Nilesh Misra School of Creativity' starts certificate course

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे