उत्तर प्रदेश की जनता का नया नारा, 'यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी' : नरेंद्र मोदी

By भाषा | Updated: December 18, 2021 17:27 IST2021-12-18T17:27:07+5:302021-12-18T17:27:07+5:30

The new slogan of the people of Uttar Pradesh, 'UP plus Yogi, is very useful': Narendra Modi | उत्तर प्रदेश की जनता का नया नारा, 'यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी' : नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश की जनता का नया नारा, 'यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी' : नरेंद्र मोदी

शाहजहांपुर (उप्र), 18 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कई विकास कार्यों को करने तथा माफियाओं के ‘सफाये’ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए शनिवार को एक नया नारा दिया ‘यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी।’

मोदी ने कहा कि खराब कानून-व्यवस्था के कारण पहले उत्तर प्रदेश से लोगों का पलायन होता था, लेकिन पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान बुलडोजरों ने माफियाओं की अनधिकृत संपत्तियों को नष्ट कर दिया, जिससे उन्हें संरक्षण देने वालों को पीड़ा हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 594 किलोमीटर लंबी गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुये मोदी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले पश्चिम उप्र में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी इससे सब भलिभांति परिचित हैं।

उन्होंने कहा, “पहले यहां कहते थे 'दिया बरे तो घर लौट आओ’ क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़क पर आ धमकते थे। यह कट्टा अब चला गया। बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे। बेटियों का स्कूल जाना मुश्किल कर दिया गया था। व्यापारी-कारोबारी घर से सुबह निकलता था परिवार को चिंता होती थी, घर और जमीन पर अवैध कब्जे के चलते कब कहां दंगा हो जाये, कहां आगजनी हो जाये, कोई नहीं कह सकता था।”

मोदी ने कहा कि इसी स्थिति के कारण कई गांवों से आए दिन पलायन की खबरें आती रहती थी लेकिन बीते साढ़े चार साल में योगी सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिये बहुत परिश्रम किया है। आज जब माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलता है, तो दर्द उन्हें पालने-पोसने वालों को होता है। तभी आज पूरे उप्र की जनता कह रही है कि 'यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी।’’

प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेस-वे के संबंध में कहा कि एक से दूसरे शहर में जाने के लिए अब उतना समय नहीं लगेगा जितना समय पहले लगता था। समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद नहीं होगा। समय का बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े प्रदेश को चलाने के लिए जिस दम-खम की जरूरत है, जितने दमदार काम की जरूरत है, डबल इंजन की सरकार वो करने का काम कर रही है।

विपक्षी दलों का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, “हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी। देश की विरासत से दिक्कत इसलिए है क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता ज्यादा सताती है। देश के विकास से दिक्कत क्योंकि गरीब की, सामान्य लोगों की उन पर निर्भरता दिनों-दिन कम हो रही है।''

मोदी ने कहा कि इन लोगों को काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम बनने से, अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने से दिक्कत है। इन लोगों को गंगा जी के सफाई अभियान से दिक्कत है।

उन्होंने कहा, “यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं। यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाए कोविड टीको को कठघरे में खड़ा कर देते हैं। देश के विकास का, देश के सामर्थ्य का उत्सव हम सभी को खुले मन से मनाना चाहिये। अफसोस इन लोगों की सोच ऐसी नही हैं।''

गंगा एक्सप्रेस-वे 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा। यह 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा।

मोदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे अपने साथ इस क्षेत्र नये उदयोग लायेगा, अनेक रोजगार, नौजवानों के लिये अनेक अवसर लायेगा। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे विकास की नई इबारत लिखेगा।

पूर्ववर्ती सरकारों को घेरते हुये प्रधानमंत्री ने कहा, ''उन्होंने कहा कि आप याद करिए पांच साल पहले का हाल, राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने न सिर्फ उप्र में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर जिले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है।”

उन्होंने कहा कि उप्र में गरीबों को तीस लाख से ज्यादा पक्के घर बनाकर दिए गए और जिन लोगों को घर नही मिले हैं उन्हें जल्दी से जल्दी घर मिलें, इसके लिये भी मोदी-योगी दिन रात काम करते रहेंगे।

उन्होंने कृषि नीति पर बात करते हुये कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हजारों करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में पहुंचे है, उसका सबसे अधिक लाभ छोटे किसानों को हुआ है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गरीब का दर्द समझने वाली सरकार बनी है। पहली बार गैस, सड़क बिजली को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे गरीब, दलित पिछड़ों को जीवन बदलता है।

प्रधानमंत्री ने शाहजहांपुर के क्रांतिकारियों- अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को स्थानीय जनभाषा में नमन किया। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के तीन सपूतों का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The new slogan of the people of Uttar Pradesh, 'UP plus Yogi, is very useful': Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे