लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh Assembly Election 2023:3.85 लाख करोड़ की कर्जदार होगी MP की नई सरकार, सामने आने वाली है बड़ी चुनौती!

By आकाश सेन | Updated: November 25, 2023 18:25 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके है । चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होना है। ऐसे में मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को जिसकी सरकार बनेगी, उसे 3.85 लाख करोड़ रुपए का कर्ज विरासत में मिलेगा। इस हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश के हर नागरिक पर फिलहाल 47 हजार रुपए का कर्ज है।

Open in App
ठळक मुद्देएमपी सरकार पर 3.85 लाख करोड़ का कर्ज ।प्रदेश के हर व्यक्ति पर 47 हजार रुपये का कर्ज।हर साल 20 हजार करोड़ से अधिक का ब्याज दे रही सरकार।

एमपी में सरकार किसी की भी बने लेकिन कर्ज को चुकाना और  जनता से किए वादों को पूरा करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाला है क्योकि सरकारी खजाने से सालना  20 हजार करोड़ रुपये सिर्फ ब्याज चुकाने में ही जा रहा है । जिससे ये तो साफ है कि नई सरकार के लिए खस्ताहाल खजाने से अपनी लोक-लुभावन चुनावी घोषणाओं को पूरा करना किसी बड़ी चुनौती से कम होने वाला नही है। 

 मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आने हैं। बम्पर मतदान के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस की ओर से सरकार बनाने का दावा किया जा रहा हैं। हालांकि,वोटर का फैसला 3 दिसम्बर को आएगा लेकिन सूबे में सरकार किसी भी पार्टी की बने, उसे विरासत में खाली खजाना ही मिलेगा। फिलहाल सरकार के ऊपर 3.85 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। चालू वित्तीय वर्ष के बजट के मुताबिक सरकार की आमदनी 2.25 लाख करोड़ है और खर्च इससे 54 हजार करोड़ से अधिक का है। अब नई सरकार को वर्तमान बजट से कई अधिक राशि की आवश्यकता होगी। 

मध्यप्रदेश शासन का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 3.14 लाख करोड़ रुपए का है। इसका तकरीबन 26.2% हिस्सा वेतन,भत्ते और ब्याज की अदायगी में ही चला जाता है। अकेले वेतन-भत्ते को देखें तो वित्तीय वर्ष खत्म होने तक 56 हजार 314 हजार करोड़ रुपये से अधिक इस पर खर्च होंगे।  यह बजट का 18.64% होता है।  वहीं पेंशन पर बजट का 18 हजार 636 करोड़ रुपए यानी 6.17% और ब्याज पर 22 हजार 850 करोड़ रुपये यानी 7.56% खर्च होगा। 

गौरतलब है कि अभी मध्यप्रदेश सरकार पर जितना कर्ज है, उस लिहाज से देखा जाए तो हर नागरिक पर 47 हजार रुपए का कर्ज है। विशेषज्ञ बताते है कि पिछले 23 सालों में प्रति व्यक्ति कर्ज 42000 बढ़ गया है। साल 2001-02 में प्रदेश पर 23 हजार करोड़ रुपए का कुल कर्ज था।जनसंख्या के हिसाब से प्रतिव्यक्ति बमुश्किल 3,500 हजार रुपए का कर्ज था। दरअसल 31 मार्च 2023 को खत्म वित्तीय वर्ष में सरकार पर 3.31 लाख करोड़ का कर्ज था। जो 2023-24 के अंत तक 3.85 लाख करोड़ रुपए होगा। 23 सालों में प्रदेश के हर एक व्यक्ति पर 44 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बढ़ गया है। शिवराज सरकार की तरफ से लगातार कर्ज लेने पर कांग्रेस ने समय-समय पर सवाल भी उठाया। कांग्रेस का आरोप रहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के हर व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ा दिया है।. हालांकि कांग्रेस नेता ये भी कहते है  कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बेहतर ढंग से राज्य के खजाने का प्रबंधन किया जाएगा वहीं बीजेपी के नेता लगातार कहते रहे हैं कि आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक ही कर्ज लिया गया है। बताया जाता है कि प्रदेश सरकार सालाना 20 हजार करोड़ रुपए ब्याज देती है। जीएसटी लागू होने के बाद से राज्य के पास नए टैक्स लगाने स्थित ना के बराबर है।  ऐसे में सरकार किसी कि भी बने, उसके लिए अर्थव्यवस्था को गतिमान बनाए रखने के साथ वित्तीय प्रबंधन करना बड़ी चुनौती साबित होगी।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023Madhya PradeshMadhya Pradesh governmentFinance Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई