लाइव न्यूज़ :

न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए राकांपा-कांग्रेस की 10 सदस्यीय समन्वय समिति, दोनों दलों के 5-5 सदस्य होंगे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 20, 2019 06:18 IST

सोनिया गांधी और शरद पवार ने अनौपचारिक रूप से तय किया कि कांग्रेस-राकांपा का न्यूनतम साझा कार्यक्रम अगले तीन दिनों के भीतर तैयार किया जाएगा. उसके बाद शिवसेना के साथ तीनों दलों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत होगी.

Open in App
ठळक मुद्देराकांपा और कांग्रेस ने 10 सदस्यीय समन्वय समिति गठित करने पर सहमति जताई है. दिल्ली में बुधवार को दोनों पार्टियों के नेताओं की पहली बैठक होगी.

19 नवंबर महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ी राकांपा और कांग्रेस ने 10 सदस्यीय समन्वय समिति गठित करने पर सहमति जताई है. इसमें दोनों पक्षों के पांच-पांच सदस्य शामिल होंगे. दिल्ली में बुधवार को दोनों पार्टियों के नेताओं की पहली बैठक होगी.

पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने आज 'लोकमत समाचार' को बताया कि दोनों दल पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तैयार करेंगे. इस सवाल पर कि दोनों दलों को न्यूनतम साझा कार्यक्रम की आवश्यकता क्यों है, उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों दल सहयोगी हैं, लेकिन उन्होंने अपने घोषणापत्र पर अलग-अलग चुनाव लड़ा था.

पटेल ने कहा, ''हम पहले अपना न्यूनमत साझा कार्यक्रम तय करेंगे और फिर शिवसेना के साथ तीनों पार्टियों के लिए न्यूनमत साझा कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे.'' उन्होंने कहा कि यह फैसला उस वक्त लिया गया जब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को बैठक की. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहब थोरात, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, मल्लिकार्जुन खड़गे और एक अन्य नेता समन्वय समिति में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

वहीं, राकांपा की ओर से अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, सुनील तटकरे और एक अन्य नेता इसमें शामिल हो सकते हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना और राकांपा को सरकार गठन की क्षमता साबित करने के लिए आमंत्रित किया था. इसमें विफल रहने के बाद 12 नवंबर को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया. विधानसभा निलंबित में है, लेकिन छह महीने के भीतर यदि कोई भी पक्ष सरकार बनाने का दावा करता है, तो किसी भी समय इसे पुनर्जीवित किया जा सकता है.

तीन दिनों के भीतर होगा तैयार, फिर होगी शिवसेना से बात :

सोनिया गांधी और शरद पवार ने अनौपचारिक रूप से तय किया कि कांग्रेस-राकांपा का न्यूनतम साझा कार्यक्रम अगले तीन दिनों के भीतर तैयार किया जाएगा. उसके बाद शिवसेना के साथ तीनों दलों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत होगी. चूंकि उद्धव ठाकरे पहले ही 24 नवंबर को अयोध्या और फिर लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के लिए दिल्ली की यात्रा रद्द कर चुके हैं, जिससे संकेत मिलता है कि वह अब महाराष्ट्र में गैर भाजपा वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए राकांपा-कांग्रेस की ओर बढ़ रहे हैं.

टॅग्स :महाराष्ट्रराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की