लिट्टीपाड़ा में पत्थर से कुचल कर अधेड़ की हत्या

By भाषा | Updated: October 2, 2021 01:05 IST2021-10-02T01:05:36+5:302021-10-02T01:05:36+5:30

The murder of a middle-aged man by crushing him with a stone in Littipara | लिट्टीपाड़ा में पत्थर से कुचल कर अधेड़ की हत्या

लिट्टीपाड़ा में पत्थर से कुचल कर अधेड़ की हत्या

पाकुड़, एक अक्टूबर लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव के राम टुडू की बांड़ू साप्ताहिक हाट से घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि बृहस्पतिवार को घर लौटते समय रास्ते में किसी के साथ राम टुडू का विवाद हुआ होगा जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया।

थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि मामले में अभी कोई सुराग नहीं मिला है। छानबीन जारी है। फिलहाल मृतक के पुत्र साहेब टुडू के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The murder of a middle-aged man by crushing him with a stone in Littipara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे