कश्मीर में शहीद हुए सैनिक का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार शाम को मध्यपद्रेश के पैतृक गांव पहुंचेगा

By भाषा | Updated: October 21, 2021 16:38 IST2021-10-21T16:38:23+5:302021-10-21T16:38:23+5:30

The mortal remains of the soldier who was martyred in Kashmir will reach the native village of Madhya Pradesh on Thursday evening. | कश्मीर में शहीद हुए सैनिक का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार शाम को मध्यपद्रेश के पैतृक गांव पहुंचेगा

कश्मीर में शहीद हुए सैनिक का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार शाम को मध्यपद्रेश के पैतृक गांव पहुंचेगा

भोपाल, 21 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां के दरगड में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान कर्णवीर सिंह का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार शाम तक मध्य प्रदेश के सतना जिले में उनके पैतृक गांव देव मऊ दलदल लाया जाएगा।

उल्लेखनीय बुधवार को शोपियां में हुई मुठभेड़ में 25 वर्षीय सिंह शहीद हो गए थे और दो अन्य सैनिक घायल हुए थे। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए थे।

सतना के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) राजेश शाही ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’को बताया, ‘‘ कर्णवीर सिंह का शव आज शाम करीब छह बजे लाया जाएगा।’’

सिंह के परिचितों ने कहा कि जब उनका परिवार हिंदू तिथि के अनुसार गांव में उनका जन्मदिन मनाने वाला था, तभी उनकी शहादत की सूचना आई। उन्होंने कहा कि सिंह के पिता ने आखिरी बार ड्यूटी पर जाने से कुछ घंटे पहले मंगलवार रात को उनसे बात की थी।

एडीएम के अनुसार 21 राजपूत बटालियन से जुड़े सिंह एक सैनिक परिवार से थे। 2017 में कर्णवीर जब सेना में शामिल हुए तब उनके पिता रवि कुमार सिंह सेना से सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The mortal remains of the soldier who was martyred in Kashmir will reach the native village of Madhya Pradesh on Thursday evening.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे