लाइव न्यूज़ :

रोगी के यकृत से दिल में पहुंच गया धातु स्टेंट, नौ घंटे की सर्जरी के बाद निकाला चिकित्सकों ने

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:04 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल में 12 डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों की एक टीम ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की नौ घंटे की लंबी सर्जरी की, जिसका धातु स्टेंट यकृत से हृदय में चले जाने के कारण महाधमनी की शिरानाल (साइनस) टूट गई थी। अस्पताल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल ने दावा किया कि चिकित्सकीय साहित्य के अनुसार स्टेंट यकृत से हृदय में चले जाने का पहले कोई मामला सामने नहीं आया था।

अस्पताल ने कहा कि सर्जरी के दौरान उसके दिल को एक बहुत ही उन्नत तकनीक का उपयोग करके बंद कर दिया गया था और धातु के स्टेंट को काटकर छोटा कर दिया। इससे उसकी महाधमनी का टूटना बंद हो गया और उसके हृदय की दाहिनी ओर के वाल्व की मरम्मत की गई। इस पूरी सर्जरी में लगभग नौ घंटे लगे और इसे 12 डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल कर्मियों की एक टीम ने अंजाम दिया।

बयान में कहा गया है कि फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने उस पुरुष मरीज का ऑपरेशन किया, जिसकी धमनी की नली के अंदर एक बड़ा छेद विकसित हो गया था, जिसे 'एओर्टा' कहा जाता है। यह धातु के उस स्टेंट के कारण होता था, जिसे लीवर में एक नस के अंदर लगाया जाता है।

यह धातु स्टेंट धीरे-धीरे शिरा के माध्यम से यकृत से हृदय के दाहिने हिस्से में चला गया (जिसे दायां अलिंद कहा जाता है) और फिर इसने महाधमनी को तोड़ दिया।

धातु के स्टेंट को उसके 'इंफीरियर वेना कावा' (शरीर के निचले आधे हिस्से से रक्त प्राप्त करने के मुख्य हिस्से) के अंदर रखा गया था क्योंकि रोगी के जिगर में पहले 'बड चीरी' सिंड्रोम नामक स्थिति का पता चला था।

रोगी के हृदय की गति रुकने, यकृत में गड़बड़ी और कम प्लेटलेट के गंभीर लक्षण दिखाई दे रहे थे। उसकी सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि धातु का स्टेंट उसके दिल की नस में पूरी तरह से दब गया था।

इस सर्जरी में मुख्य चुनौतियों में सर्जरी के बाद दिल के फटने, अनियंत्रित रक्तस्राव और यकृत के काम बंद करने का बहुत अधिक जोखिम था। सामान्य तौर पर, इस प्रकार की सर्जरी में बचने की केवल 30 प्रतिशत संभावना होती है।

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी के निदेशक डॉ ऋत्विक राज भुइयां ने कहा, ''मरीज ने उपचार के लिए कई अस्पतालों चक्कर काटे। हालांकि, उसे इलाज से इनकार कर दिया गया था क्योंकि यह एक बहुत ही जटिल मामला था। वह बेचैनी, सांस फूलना और सीने में दर्द की शिकायतों के साथ हमारे पास आया था।''

डॉक्टर भुइंया ने कहा, ''हमने जांच की और पाया कि हृदय का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त था। हमने ऑपरेशन किया और दो सप्ताह के बाद रोगी को छुट्टी दे दी गई। उसने अपनी सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया। प्रकाशित चिकित्सा साहित्य के अनुसार, ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी।''

डॉक्टर ने कहा कि चूंकि रोगी के यकृत और हृदय की कार्यप्रणाली बिगड़ गई थी, इसलिए उसे कम से कम तीन महीने के लिए कार्डियक रिहैबिलिटेशन की आवश्यकता होगी और उसे शराब, धूम्रपान से बचना तथा मध्यम मात्रा में तरल पदार्थ पीने की सलाह दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपत्नी के चरित्र पर शक, झगड़ा कर मायके गई, वापस लौटने का दबाव बनाने के लिए 9 साल की बेटी की गला घोंटकर पति ने मार डाला

भारतकांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 फीसदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ परीक्षा में की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल तक की छूट

क्राइम अलर्टखेत में खेल रही थीं 6-8 साल की 2 मासूम बहन, चॉकलेट का लालच देकर चालक सर्वेश ने ऑटो में बैठाया और बड़ी बहन से किया हैवानियत, फ्लाईओवर से कूदा, दोनों पैर की हड्डियां टूटी

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 21 December 2025: आज मेष, वृषभ और मिथुन समेत 6 राशिवालों को आर्थिक लाभ होने के संकेत

पूजा पाठPanchang 21 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: जिस डॉक्टर का नकाब नीतीश कुमार ने हटाया था, उसने शनिवार को नहीं ज्वॉइन की ड्यूटी

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद-पंचायत चुनावः अब तक घोषित 49 जिला परिषद में से 30 पर बीजेपी का कब्जा, ईटानगर नगर निगम में 14 सीट

भारतमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल की पत्नी शालिनीताई पाटिल का निधन, 94 साल में अलविदा, कांग्रेस सरकारों में मंत्री

भारतभारत जल्द ही मेट्रो नेटवर्क की लंबाई के मामले में अमेरिका को छोड़ देगा पीछे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दावा

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण