देश में एक दिन में सर्वाधिक 20.61 लाख नमूनों की जांच की गयी, संक्रमण दर गिरकर 12.59 फीसदी हुई: सरकार

By भाषा | Updated: May 21, 2021 15:28 IST2021-05-21T15:28:22+5:302021-05-21T15:28:22+5:30

The maximum number of 20.61 lakh samples tested in a single day in the country, the infection rate fell to 12.59 percent: Govt. | देश में एक दिन में सर्वाधिक 20.61 लाख नमूनों की जांच की गयी, संक्रमण दर गिरकर 12.59 फीसदी हुई: सरकार

देश में एक दिन में सर्वाधिक 20.61 लाख नमूनों की जांच की गयी, संक्रमण दर गिरकर 12.59 फीसदी हुई: सरकार

नयी दिल्ली, 21 मई देश में पिछले 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 20.61 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में अब तक हुई सर्वाधिक जांच है। वहीं, एक दिन में संक्रमण के मामलों की दर भी घटकर 12.59 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार आठवें दिन कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों से अधिक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 3,57,295 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उसने कहा कि अब तक देश में 2,27,12,735 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 20 मई तक देश में 32,44,17,870 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की गयी, जिनमें 20,61,683 नमूनों का परीक्षण बृहस्पतिवार को किया गया।

इसके अलावा भारत में लगातार पिछले पांच दिन से संक्रमण के मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में संक्रमण के सामने आये 2,59,551 मामलों में से 76.66 प्रतिशत मामले दस राज्यों-तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और असम से आये हैं।

सर्वाधिक मामले तमिलनाडु में सामने आये, जिनकी संख्या 35,579 रही। इसके बाद केरल में 30,491 मामले सामने आये।

देश में कोविड-19 के इस वक्त इलाज करा रहे रोगियों की संख्या भी कम होकर 30,27,925 पर पहुंच गयी है।

अभी तक देश में कोविड-19 के टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं।

मंत्रालय की शुक्रवार सुबह सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार अभी तक टीके की कुल 19,18,79,503 खुराक दी जा चुकी है।

इनमें 97,24,339 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है, वहीं 66,80,968 स्वास्थ्य कर्मी दूसरी खुराक भी लगवा चुके हैं।

अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले कोरोना योद्धाओं में से 1,47,91,600 को पहली और 82,85,253 को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The maximum number of 20.61 lakh samples tested in a single day in the country, the infection rate fell to 12.59 percent: Govt.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे