दक्षिण दिल्ली में मीट की दुकान चलाने वाले की गोली मार कर हत्या

By भाषा | Updated: March 24, 2021 16:41 IST2021-03-24T16:41:22+5:302021-03-24T16:41:22+5:30

The man who runs a meat shop in South Delhi was shot dead | दक्षिण दिल्ली में मीट की दुकान चलाने वाले की गोली मार कर हत्या

दक्षिण दिल्ली में मीट की दुकान चलाने वाले की गोली मार कर हत्या

नयी दिल्ली, 24 मार्च दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी में कथित तौर पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने मीट की दुकान चलाने वाले 34 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक का नाम दलीप उर्फ कुणाल है जिसे शरीर पर कई गोलियां लगीं और पोस्टमार्टम के बाद यह पता चल पाएगा कि उसे कितनी गोलियां मारी गई थीं।

पुलिस ने कहा कि घटना मंगलवार देर रात को हुई थी और सूचना बत्रा अस्पताल से मिली थी जहां दलीप को गोली लगने के बाद ले जाया गया था।

उन्होंने कहा कि दलीप को अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, “जांच के दौरान पता चला कि मृतक दक्षिणपुरी इलाके में मांस की एक दुकान चलाता था और रात लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर जब वह अपनी दुकान के पास खड़ा था, कुछ लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने उस पर अवैध हथियारों से गोलियां चलाईं।”

उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी भाग निकले और दुकान के मालिक को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक दलीप शहर के मदनगीर का निवासी था और हत्या तथा लूटपाट समेत सात मामलों में संलिप्त रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The man who runs a meat shop in South Delhi was shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे