पश्चिम बंगाल में 2010 में जनेश्वरी रेल हादसे में मृत व्यक्ति ​के जीवित होने का दावा

By भाषा | Updated: June 20, 2021 16:31 IST2021-06-20T16:31:35+5:302021-06-20T16:31:35+5:30

The man who died in the Janeshwari train accident in 2010 in West Bengal claimed to be alive. | पश्चिम बंगाल में 2010 में जनेश्वरी रेल हादसे में मृत व्यक्ति ​के जीवित होने का दावा

पश्चिम बंगाल में 2010 में जनेश्वरी रेल हादसे में मृत व्यक्ति ​के जीवित होने का दावा

कोलकाता, 20 जून पश्चिम बंगाल में 2010 में हुये जनेश्वरी रेल हादसे में मृत एक व्यक्ति कथित रूप से जीवित मिला है । उसके परिजनों ने दावा किया था कि वह मर चुका है और उसके एवज में उन्हें नौकरी एवं मुआवजा भी मिला था । रेलवे के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति की बहन एवं उनके पिता को मामले में पूछताछ के लिये बुलाया गया है । व्यक्ति की हादसे में कथित मौत के बाद उसकी बहन को नौकरी मिली थी ।

गौरतलब है कि मई 2010 में हावड़ा—मुंबई जनेश्वरी एक्सप्रेस की प्रदेश के झाड़ग्राम के सरडीहा में सामने से आ रही मालगाड़ी से टक्कर हो गयी थी जिसके बाद एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये थे और इस हादसे में कम से कम 148 यात्रियों की मौत हो गयी थी ।

यह भी आरोप लगा था कि रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाए जाने के कारण यह दुर्घटना हुयी है क्योंकि इलाका उस वक्त माओवादी हिंसा की चपेट में था ।

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के एक व्यक्ति ने दावा किया कि उनका बेटा इस हादसे में मारा गया है और डीएनए नमूने के माध्यम से उन्होंने शव की पहचान की थी ।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद रेलवे ने घोषणा की कि मरने वाले के परिजनों को आर्थिक मुआवजे के अलावा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी ।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति की बहन पूर्वी रेलवे के सियालदह ​मंडल के सिग्नलिंग विभाग में काम कर रही है ।

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह शिकायत मिली कि वह व्यक्ति जीवित है जिसके बाद रेलवे के सतर्कता विभाग ने जांच की और आरोप में उन्हें कुछ पुख्ता तथ्य मिले। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The man who died in the Janeshwari train accident in 2010 in West Bengal claimed to be alive.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे