जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए जवान का सीकर में अंतिम संस्कार किया गया

By भाषा | Updated: December 7, 2021 21:18 IST2021-12-07T21:18:36+5:302021-12-07T21:18:36+5:30

The last rites of the soldier who was martyred in Jammu and Kashmir's Baramulla were performed in Sikar. | जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए जवान का सीकर में अंतिम संस्कार किया गया

जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए जवान का सीकर में अंतिम संस्कार किया गया

जयपुर, सात दिसंबर जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में एक अभियान के दौरान शहीद हुए जवान भगवान राम नेहरा का मंगलवार को उनके पैतृक स्थान राजस्थान के सीकर जिले में अंतिम संस्कार किया गया।

सीकर के ढोड क्षेत्र के दुगोली गांव में बडी संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में शहीद के पांच वर्षीय बेटे ने पिता की चिता को मुखाग्नी दी। बडी संख्या में मौजूद लोगो ने नम आंखों से नेहरा को आखिरी विदाई दी।

वहीं, शहीद नेहरा के पिता ने कहा कि उन्हें बहुत दुख और पीड़ा है। लेकिन साथ ही उन्हें अपने बेटे पर गर्व है जिसने देश के लिये सर्वोच्च बलिदान दिया।

नेहरा के पिता ने कहा, ‘‘मैं अपने पोते को अच्छी शिक्षा दिलाऊंगा और उसे भी देश की सेवा के लिये भेजूंगा।’’

नेहरा का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया और लोगो ने ‘भगवान राम अमर रहे’ और भारत माता की जय’ के नारे लगाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The last rites of the soldier who was martyred in Jammu and Kashmir's Baramulla were performed in Sikar.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे