पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत से पहले की आखिरी बातचीत, जारी की गई वोइस रिकॉर्डिंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 27, 2018 00:19 IST2018-05-27T00:19:22+5:302018-05-27T00:19:22+5:30

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु की जांच कर रहे आयोग ने उनकी आवाज की एक वोइस रिकार्डिंग मीडिया में जारी कर सार्वजनिक की है। इसमें जयललिता को एक चिकित्सक से यह कहते सुना जा सकता है कि उनका रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) 140/80 उनके लिए सामान्य है।

The last conversation before the death of former Chief Minister Jayalalitha, voice recordings released | पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत से पहले की आखिरी बातचीत, जारी की गई वोइस रिकॉर्डिंग

पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत से पहले की आखिरी बातचीत, जारी की गई वोइस रिकॉर्डिंग

चेन्नई, 26 मई। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु की जांच कर रहे आयोग ने उनकी आवाज की एक वोइस रिकार्डिंग मीडिया में जारी कर सार्वजनिक की है। इसमें जयललिता को एक चिकित्सक से यह कहते सुना जा सकता है कि उनका रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) 140/80 उनके लिए सामान्य है। ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर ने जब जयललिता से कहा कि उनका ब्लड प्रेशर अधिक है और यह 140 दिख रहा है तब उन्होंने पूछा कि 140 बाय कितना है? 

इस पर डॉक्टर ने जवाब दिया , ‘‘140/80’’। तब जयललिता ने कहा , ‘‘यह उनके लिए ठीक है... सामान्य है।’’  



उनकी आवाज की ये रिकार्डिंग न्यायमूर्ति ए अरूमुगस्वामी जांच आयोग को शनिवार को उपलब्ध कराई गई। आवाज की रिकार्डिंग डॉक्टर केएस शिवकुमार ने की, जो उनके डॉक्टर थे। 

जयललिता द्वारा हरे रंग की स्याही से लिखा गया एक चार्ट भी उपलब्ध कराया गया जिसमें वह अपने स्वास्थ्य और भोजन के बारे में सतर्क नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि पांच दिसंबर 2016 को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।

Web Title: The last conversation before the death of former Chief Minister Jayalalitha, voice recordings released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे