The Kerala Story Ban: ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी हैं; 'द केरल स्टोरी' के प्रतिबंध पर बोलीं भाजपा सांसद- वह बंगालियों को नहीं जानती...
By अनिल शर्मा | Updated: May 9, 2023 08:31 IST2023-05-09T08:14:16+5:302023-05-09T08:31:07+5:30
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बनर्जी ने सोमवार को विवादास्पद फिल्म 'द केरला स्टोरी' के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया ताकि 'घृणा और हिंसा की किसी भी घटना' से बचा जा सके। अधिकारी ने कहा कि जो भी थिएटर इस फिल्म को दिखाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

The Kerala Story Ban: ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी हैं; 'द केरल स्टोरी' के प्रतिबंध पर बोलीं भाजपा सांसद- वह बंगालियों को नहीं जानती...
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर ममता बनर्जी ने बहुत बड़ी गलती की है।
समाचार एजेंसी एएनआई से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए लॉकेट जटर्जी ने कहा कि वह बंगालियों को नहीं जानती... अगर वह द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगा रही हैं, तो ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और महिला विरोधी हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि फिल्म आईएसआईएस पर आधारित है और कुछ नहीं। इसका मतलब है कि वह कुछ छिपाने के लिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही हैं।
गौरतलब है कि धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल करने और इस्लामिक स्टेट द्वारा भर्ती की गई महिलाओं की दुर्दशा को दर्शाने का दावा करने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर सोमवार पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। एक अधिकारी के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया ताकि 'घृणा और हिंसा की किसी भी घटना' से बचा जा सके।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने द केरल स्टोरी को बंगाल में प्रतिबंध किए जाने को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह समझ से परे है कि क्यों तृणमूल कांग्रेस नेता की सहानुभूति केरल की निर्दोष लड़कियों के बजाय आतंकवादी संगठनों के प्रति है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यहां के सिनेमाघर में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि फिल्म ने धर्मांतरण के भयावह गठजोड़ को उजागर किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने फिल्म पर रोक लगाकर पश्चिम बंगाल की बहन-बेटियों के साथ अन्याय किया है। उन्हें बताना चाहिए कि वह आतंकवादी विचारधारा के साथ हैं या उसके खिलाफ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो इस फिल्म को एजेंडा- प्रोगगेंडा मानते हैं, ऐसे आतंकवाद के हिमायतियों को मैं बताना चाहता हूं कि आज देश का बच्चा-बच्चा केरल की कहानी को जान गया है जिसे वे छिपा रहे थे।’’
अमित मालवीय ने कहा कि यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि फिल्म उन पीड़ितों का वास्तविक विवरण देती है जिन्होंने जनसांख्यिकीय आक्रमण की भयावहता को सहन किया है और जिन्हें आतंकवादी संगठन आईएस के चारे के रूप में इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस धमकी को एक नहीं बल्कि केरल के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों, वी एस अच्युतानंदन और कांग्रेस के ओमन चांडी ने स्वीकार किया है। मालवीय ने कहा, "ममता बनर्जी इस प्रतिबंध से किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के मुसलमान भारतीय संविधान से ज्यादा आईएस से जुड़े हुए हैं? शर्म आती है उनकी पिछड़ी राजनीति पर।"