दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

By भाषा | Updated: May 12, 2021 23:04 IST2021-05-12T23:04:04+5:302021-05-12T23:04:04+5:30

The inspector committed suicide by shooting from a service revolver | दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

(दूसरे पैरे में आत्महत्या करने वाले दारोगा के नाम में सुधार के साथ)

कन्नौज (उत्तर प्रदेश), 12 मई उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दारोगा ने बुधवार को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि ठठिया थाना क्षेत्र के सुरसी चौकी प्रभारी सूर्य कुमार शुक्ला (32) ने शाम करीब छह बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर कथित रूप से गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वर्मा ने बताया कि शुक्ला बाराबंकी के रहने वाले थे और छह माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The inspector committed suicide by shooting from a service revolver

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे