पुणे के खेड तहसील में दो लोगों पर हमला करने वाले लकड़बग्घा की मौत
By भाषा | Updated: September 6, 2021 18:23 IST2021-09-06T18:23:44+5:302021-09-06T18:23:44+5:30

पुणे के खेड तहसील में दो लोगों पर हमला करने वाले लकड़बग्घा की मौत
पुणे, छह सितंबर महाराष्ट्र के पुणे जिले स्थित खेड़ तहसील में दो लोगों पर हमला करने वाला लकड़बग्घा बाद में मृत मिला। वन अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जानवर किसी संक्रमण का शिकार था।
उन्होंने बताया कि लकड़बग्घा द्वारा हमले की घटना रविवार को हुई। घटना की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लकड़बग्घा झाड़ियों से बाहर सड़क के किनारे आता है अैर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करता है।
जून्नार डिविजन के उप वन संरक्षक जयराम गौड़ा ने बताया,‘‘यह घटना खेड़ के खापुर्दी गांव के पास हुई। बुजुर्ग के अलावा जानवर ने एक मोटरसाइकिल सवार पर भी हमला किया। बाद में लकड़बग्घा मृत मिला और वह किसी संक्रमण से ग्रस्त था। हो सकता है कि उसने संक्रमण की वजह से हो रही परेशानी से खीझकर लोगों पर हमला किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।