दिल्ली: अगस्त महीने में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 1840 मामले आये सामने

By भाषा | Published: August 28, 2020 05:53 AM2020-08-28T05:53:20+5:302020-08-28T05:53:20+5:30

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 महामारी से पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है।

The highest number of 1840 cases of Kovid-19 were reported in Delhi in August. | दिल्ली: अगस्त महीने में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 1840 मामले आये सामने

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsबुधवार को 17 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण के 1,693 मामले सामने आये थे।उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आये थे।

नयी दिल्लीदिल्ली में कोविड-19 के अगस्त महीने के एक दिन के सर्वाधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आये और यह संख्या 1,840 है। इसके साथ ही, शहर में कुल मामले बढ़ कर 1.67 लाख से अधिक हो गये, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 4,369 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 महामारी से पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को 17 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण के 1,693 मामले सामने आये थे। उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आये थे।

दिल्ली में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बुधवाार के 12,520 से बढ़ कर बृहस्पतिवार को 13,208 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक कुल मृतक संख्या बुधवार को 4,347 थी, जो बढ़ कर बृहस्पतिवार को 4,369 हो गई।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,67,604 हो गये हैं। भाषा सुभाष दिलीप दिलीप

Web Title: The highest number of 1840 cases of Kovid-19 were reported in Delhi in August.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे