उप्र में कांग्रेस के सम्मेलन के दौरान गोलीबारी की घटना पर आलाकमान ने की कार्रवाई

By भाषा | Published: July 21, 2021 10:24 AM2021-07-21T10:24:17+5:302021-07-21T10:24:17+5:30

The high command took action on the incident of firing during the Congress conference in UP | उप्र में कांग्रेस के सम्मेलन के दौरान गोलीबारी की घटना पर आलाकमान ने की कार्रवाई

उप्र में कांग्रेस के सम्मेलन के दौरान गोलीबारी की घटना पर आलाकमान ने की कार्रवाई

मथुरा, 21 जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए मंडल स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान पार्टी पदाधिकारियों में विवाद और गोलीबारी की घटना का संज्ञान लेते हुए आलाकमान ने जिले के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ ‘बिट्टू भैया’ को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्हें कुछ समय पहले ही प्रदेश महामंत्री बनाया गया था।

मीडिया को जारी निष्कासन पत्र में अनुशासन समिति के सदस्य पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने कहा कि घटना के संबंध में पार्टी की अनुशासन समिति उपाध्याय के जवाब से संतुष्ट नहीं है इसलिए उन्हें सभी पदों से हटाते हुए छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है। पार्टी में जिला स्तर पर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अनुशासनहीनता करेगा, पार्टी उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस का यह सम्मेलन चार और पांच जुलाई को हुआ था। सम्मेलन के पहले दिन महिला नेता के कंधे पर हाथ रखने के कारण विवाद हुआ था और दूसरे दिन मारपीट तथा गोलीबारी की घटना हुई थी। इन घटनाओं से कांग्रेस का यह दो दिवसीय सम्मेलन सुर्खियों में बना रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The high command took action on the incident of firing during the Congress conference in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे