मेघालय के राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोल सिंह और यू किआंग नांगबह के चित्रों का लोकार्पण किया

By भाषा | Updated: February 13, 2021 16:25 IST2021-02-13T16:25:15+5:302021-02-13T16:25:15+5:30

The Governor of Meghalaya released the portraits of freedom fighters U Tirol Singh and U Kiang Nangbah | मेघालय के राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोल सिंह और यू किआंग नांगबह के चित्रों का लोकार्पण किया

मेघालय के राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोल सिंह और यू किआंग नांगबह के चित्रों का लोकार्पण किया

शिलांग, 13 फरवरी मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ‘नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी’ (एनईएचयू) में स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोल सिंह यिएम और यू किआंग नांगबह के चित्रों का लोकार्पण किया।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्यपाल शुक्रवार को विश्वविद्यालय गए थे और उन्होंने दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखने के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की।

उन्होंने कहा कि दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र राजभवन में भी लगे हैं।

मलिक ने कुलपति से दोनों स्वतंत्रता सेनानियों पर शोध के लिए एक सीट बनाने का भी अनुरोध किया ताकि पूरा देश उनके बारे में जान सके।

कुलपति प्रोफेसर एस. के. श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय के दो आगंतुक कक्षों का नाम भी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा गया है।

राज्यपाल ने ‘खासी ऑथर सोसाइटी’ (केएएस) के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात में आश्वासन दिया कि वह खासी समुदाय को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाएंगे।

केएएस के महासचिव डॉ. रोनाल्ड पील ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मार्च में शिलांग यात्रा के दौरान इस बारे में उनसे बात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Governor of Meghalaya released the portraits of freedom fighters U Tirol Singh and U Kiang Nangbah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे