खाली पड़ी सरकारी जमीन, बंगलों को कब्जे से बचाने के लिए सरकार निजी एजेंसी को करेगी तैनात, नहीं तो हर दिन 1000 रुपये का जुर्माना

By भाषा | Published: October 8, 2019 03:09 PM2019-10-08T15:09:50+5:302019-10-08T15:09:50+5:30

सूत्रों ने बताया, “सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद अगर अतिक्रमण होता है तो एजेंसी को जमीन, बंगले या फ्लैट पर अनाधिकृत कब्जा रहने तक हर दिन 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा।” सरकार के अनुमानों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी की नियुक्ति के लिए 93 लाख रुपये की जरूरत होगी। 

The government land lying vacant, the government will deploy a private agency to save the bungalows from occupation, otherwise a fine of Rs 1000 every day | खाली पड़ी सरकारी जमीन, बंगलों को कब्जे से बचाने के लिए सरकार निजी एजेंसी को करेगी तैनात, नहीं तो हर दिन 1000 रुपये का जुर्माना

कब्जे से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Highlightsसुरक्षा एजेंसी को एक साल के लिए नियुक्त किया जाएगा और वह खाली पड़ी संपत्ति पर हर समय दो सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करेगी। दिल्ली में ऐसी हजारों खाली पड़ी संपत्ति हैं, जहां अक्सर अतिक्रमण की शिकायत मिलती है।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय खाली पड़ी सरकारी जमीन, बंगलों और फ्लैट को कब्जे से बचाने के लिए निजी सुरक्षा एजेंसी की सेवा लेगा।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रमुख निर्माण एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का काम सौंपा गया है। इन सुरक्षाकर्मियों में पूर्व सैनिकों को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को सुरक्षाकर्मियों की तैनाती से पहले उनका सत्यापन दिल्ली पुलिस से कराना होगा।

उसके बाद ही उन्हें खाली पड़े सरकारी बंगलों, जमीन और फ्लैटों में तैनात किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसी को एक साल के लिए नियुक्त किया जाएगा और वह खाली पड़ी संपत्ति पर हर समय दो सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करेगी। दिल्ली में ऐसी हजारों खाली पड़ी संपत्ति हैं, जहां अक्सर अतिक्रमण की शिकायत मिलती है। उन्हें कब्जे से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

सूत्रों ने बताया, “सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद अगर अतिक्रमण होता है तो एजेंसी को जमीन, बंगले या फ्लैट पर अनाधिकृत कब्जा रहने तक हर दिन 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा।” सरकार के अनुमानों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी की नियुक्ति के लिए 93 लाख रुपये की जरूरत होगी। 

Web Title: The government land lying vacant, the government will deploy a private agency to save the bungalows from occupation, otherwise a fine of Rs 1000 every day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे