यूपी के चंदौली में मिला कोरोना का पहला मामला आया सामने, राज्य के अब सभी 75 जिलों में पसारे कोविड-19 ने अपने पांव
By प्रिया कुमारी | Updated: May 14, 2020 14:57 IST2020-05-14T14:57:33+5:302020-05-14T14:57:33+5:30
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित मैनुद्दीनपुर गांव में कोरोना का पहला केस सामने आया है। चंदौली जिले को मिलाकर पूरी यूपी कोरोना के चपेट में आ गया है।

चंदौली जिले में कोरोना का पहला मामला आया सामने (photo-social media)
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित मैनुद्दीनपुर गांव में कोरोना का पहला केस सामने आने से लोगों में दहशत फैल गई है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चंदौली ही एक ऐसा जिला था जहां कोरोना का कोई भी केस सामने नहीं आया था। अब एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरा उत्तर प्रदेश कोविड-19 महामारी की चपेट में आ गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को उत्तर प्रदेश में 119 कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार चंदौली में कोरोना पुष्टी के बाद गांव के बाहर पुलिस तैनात दिखी, इस दौरान लोगों को बाहर जाने से रोक दिया गया है। मैनुद्दीनपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। लोगों को घरों पर ही राशन, दूध, फल, सब्जी, दवाई और जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जाएंगे। गांव को हॉटस्पॉट करने के साथ वहां सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
राज्य में कुल मिलाकर 3,758 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें से नौ जिलों, आगरा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद और मुरादाबाद से 2,514 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई। राज्य में मरने वालों की सख्या बढ़कर 86 हो गई है। चार मरने वालों में से दो मुरादाबाद और एक, संतकबीर नगर और एक गौतम बुद्ध नगर के थे।