महाराष्ट्र में ठाणे, पालघर के जंगलों में आग लगी ; कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: March 27, 2021 19:42 IST2021-03-27T19:42:07+5:302021-03-27T19:42:07+5:30

The fire broke out in the forests of Thane, Palghar in Maharashtra; No casualties | महाराष्ट्र में ठाणे, पालघर के जंगलों में आग लगी ; कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र में ठाणे, पालघर के जंगलों में आग लगी ; कोई हताहत नहीं

ठाणे/पालघर, 27 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में जंगल में आग लगने के दो मामले सामने आये हैं। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि बृहस्पतिवार देर रात ठाणे शहर के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसएनजीपी) क्षेत्र के येयूर हिल्स में पहली आग लगी।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने प्रकोष्ठ को आग लगने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तक नगर से दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ घंटे में आग बुझा दी गई।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने खाद के लिए जंगल में आग लगायी थी।

एक अधिकारी ने कहा कि इसी तरह, पालघर जिले के वसई में जीवदानी हिल्स में शुक्रवार रात आग लग गई और इलाके के एक मंदिर तक फैल गई। आग सुबह तक लगी हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The fire broke out in the forests of Thane, Palghar in Maharashtra; No casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे