नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से यात्रियों के बाहर निकलने पर रोक

By भाषा | Updated: December 30, 2020 19:53 IST2020-12-30T19:53:35+5:302020-12-30T19:53:35+5:30

The exit of passengers from Rajiv Chowk station after nine o'clock on the eve of New Year | नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से यात्रियों के बाहर निकलने पर रोक

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से यात्रियों के बाहर निकलने पर रोक

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर नववर्ष की पूर्व संध्या पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने फैसला किया है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हर साल, नव वर्ष का स्वागत करने के लिए मेट्रो स्टेशन से सटे नयी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में लोग एकत्र होते हैं।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘नववर्ष की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2020 को) पर भीड़ कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद बाहर निकलने पर रोक होगी। अंतिम ट्रेन के रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश करने की अनुमति होगी। कृपया अपनी यात्रा की योजना उसके अनुसार बनाएं।’’

राजीव चौक एक इंटरचेंज स्टेशन है, जहां ब्लू लाइन और येलो लाइन दोनों गुजरती हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे सुरक्षा प्रावधान लागू हैं, इसलिए ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The exit of passengers from Rajiv Chowk station after nine o'clock on the eve of New Year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे