प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के शासनकाल में सुशासन, गरीब कल्याण के युग की शुरुआत हुई : अमित शाह

By भाषा | Updated: December 25, 2020 11:47 IST2020-12-25T11:47:12+5:302020-12-25T11:47:12+5:30

The era of good governance and poor welfare started in Vajpayee's reign as Prime Minister: Amit Shah | प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के शासनकाल में सुशासन, गरीब कल्याण के युग की शुरुआत हुई : अमित शाह

प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के शासनकाल में सुशासन, गरीब कल्याण के युग की शुरुआत हुई : अमित शाह

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि वाजपेयी ने देश में सुशासन और गरीब कल्याण के युग की शुरुआत की थी।

शाह ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, ‘‘अटल जी के विचार और देश की प्रगति के लिए उनका समर्पण हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए शक्ति देते रहेंगे।’’

गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत रत्न अटल जी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। अटल जी के विचार और देश की प्रगति के लिए उनका समर्पण हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए शक्ति देते रहेंगे।’’

शाह ने ट्वीट में लिखा, ‘‘विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The era of good governance and poor welfare started in Vajpayee's reign as Prime Minister: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे