बंगाल में छठे चरण का चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण; 79.09 फीसदी मतदान

By भाषा | Updated: April 22, 2021 20:09 IST2021-04-22T20:09:14+5:302021-04-22T20:09:14+5:30

The election of the sixth phase in Bengal was mainly peaceful; 79.09 percent voting | बंगाल में छठे चरण का चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण; 79.09 फीसदी मतदान

बंगाल में छठे चरण का चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण; 79.09 फीसदी मतदान

कोलकाता, 22 अप्रैल पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को 43 सीटों पर हुए छठे चरण के चुनाव में शाम पांच बजे तक 79.09 फीसदी मतदान हुआ। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने दी।

चुनाव सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक उत्तर 24 परगना जिले की 17 विधानसभा सीटों, नादिया और उत्तर दिनाजपुर में नौ- नौ सीटों और पूर्व बर्द्धमान जिले में आठ सीटों पर हुआ। छठे चरण के लिए कुल 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव आज मुख्यत: शांतिपूर्ण रहा।’’

आफताब ने कहा कि चार जिलों में नादिया में सर्वाधिक 82.67 फीसदी, पूर्व बर्द्धमान जिले में 82.15 फीसदी, उत्तर दिनाजपुर में 77.76 फीसदी और उत्तर 24 परगना जिले में 75.94 फीसदी मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग ने छठे चरण में केंद्रीय बलों की 1071 कंपनियों को तैनात किया था।

राज्य में 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को दो और चरणों में चुनाव होने वाला है। मतों की गिनती दो मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The election of the sixth phase in Bengal was mainly peaceful; 79.09 percent voting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे