चुनाव आयोग ममता बनर्जी के घायल होने की घटना को लेकर सौंपी गई रिपोर्ट पर रविवार को फैसला लेगा: सूत्र

By भाषा | Updated: March 13, 2021 22:25 IST2021-03-13T22:25:40+5:302021-03-13T22:25:40+5:30

The Election Commission will take a decision on the report submitted on the incident of Mamta Banerjee's injuries on Sunday: sources | चुनाव आयोग ममता बनर्जी के घायल होने की घटना को लेकर सौंपी गई रिपोर्ट पर रविवार को फैसला लेगा: सूत्र

चुनाव आयोग ममता बनर्जी के घायल होने की घटना को लेकर सौंपी गई रिपोर्ट पर रविवार को फैसला लेगा: सूत्र

नयी दिल्ली, 13 मार्च चुनाव आयोग तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने की घटना पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और दो विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा सौंपी गई विभिन रिपोर्ट पर रविवार को फैसला लेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बनर्जी बुधवार की शाम नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिये जाने के बाद घायल हो गई थीं।

इस घटना के बाद, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे से शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट मांगी थी।

सूत्रों ने बताया कि आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से और जानकारी मांगी थी क्योंकि रिपोर्ट ‘‘व्यापक रूप से पर्याप्त’’ नहीं थी।

दोनों पर्यवेक्षकों ने शनिवार की शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए समय मांगा था। चुनाव आयोग को आज देर शाम रिपोर्ट मिली है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आयोग कल (रविवार) निर्णय लेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Election Commission will take a decision on the report submitted on the incident of Mamta Banerjee's injuries on Sunday: sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे