बेलगाम और लापरवाही से बस दौड़ा रहे थे चालक, लोगों ने 100-100 उठक-बैठक लगवायीं
By भाषा | Updated: December 18, 2019 15:11 IST2019-12-18T15:11:11+5:302019-12-18T15:11:11+5:30
चश्मदीदों के मुताबिक नजदीकी राऊ कस्बे के रहवासियों ने सोमवार की दोपहर पांच यात्री बसों को रोका और उनके चालकों को बस की छत पर चढ़ाकर वहां उनसे सौ-सौ उठक-बैठक लगवायीं।

कई शिकायतें मिली हैं कि वे बेहद लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं।
घनी आबादी वाले क्षेत्र में बेहद लापरवाही से यात्री बसें दौड़ाने वाले चालकों को सबक सिखाने के नाम पर यहां रहवासियों ने उनसे सौ-सौ उठक-बैठक लगवायीं।
इस वाकये के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक नजदीकी राऊ कस्बे के रहवासियों ने सोमवार की दोपहर पांच यात्री बसों को रोका और उनके चालकों को बस की छत पर चढ़ाकर वहां उनसे सौ-सौ उठक-बैठक लगवायीं।
राऊ नगर परिषद के अध्यक्ष शिवनारायण डिंगू ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "इंदौर से महू, मानपुर और पीथमपुर के बीच की उपनगरीय बस सेवा के चालकों को सड़क पर चलने वाले लोगों की जान की कतई परवाह नहीं है। वे रास्ते में ज्यादा से ज्यादा सवारियां बटोरने की होड़ में अंधी रफ्तार से बसें दौड़ाते हैं।
इस वजह से गुजरे बरसों में हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है।" डिंगू ने कहा, "हमारा मानना है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में तेज रफ्तार से बसें दौड़ाने वाले जिन चालकों ने उठक-बैठक लगायी है, उन्हें भविष्य में अपनी लापरवाही पर लज्जा आयेगी और वे आइंदा पूरी सावधानी से बस चलायेंगे।"
इस बीच, राऊ पुलिस थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने कहा, "हमें उपनगरीय बस सेवा के चालकों के खिलाफ रहवासियों की कई शिकायतें मिली हैं कि वे बेहद लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। हम फिलहाल इन चालकों को चेतावनी दे रहे हैं। अगर वे नहीं सुधरे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेंगी।"