गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने भू माफिया की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: November 10, 2020 14:34 IST2020-11-10T14:34:28+5:302020-11-10T14:34:28+5:30

The District Magistrate of Gautam Budh Nagar identified the land mafia and directed to register an FIR. | गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने भू माफिया की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने भू माफिया की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

नोएडा, 10 नवंबर । गौतमबुद्ध नगर जिले में सक्रिय भू-माफियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ऑनलाइन बैठक करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में जो भी भू-माफिया चिन्हित होगा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर हो।

उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उनकी भूमि पर जिन भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, और ऐसे भूमाफिया जिनके विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई हो।

सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विभाग के माध्यम से इस संबंध में 50 तहरीर अभी लंबित हैं, जिनमें प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि जो बड़े भूमाफिया हैं उनके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The District Magistrate of Gautam Budh Nagar identified the land mafia and directed to register an FIR.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे