रेल कोच कारखाने के जरिये सोनीपत जिले के विकास को मिलेगी नई गति: कौशिक

By भाषा | Updated: December 4, 2021 22:31 IST2021-12-04T22:31:39+5:302021-12-04T22:31:39+5:30

The development of Sonipat district will get a new impetus through Rail Coach Factory: Kaushik | रेल कोच कारखाने के जरिये सोनीपत जिले के विकास को मिलेगी नई गति: कौशिक

रेल कोच कारखाने के जरिये सोनीपत जिले के विकास को मिलेगी नई गति: कौशिक

सोनीपत, चार दिसंबर हरियाणा की सोनीपत संसदीय सीट से सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को कहा कि रेल कोच कारखाने की स्थापना इस क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगी।

कौशिक ने रेलवे अधिकारियों के साथ रेल कोच कारखाने में जारी कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस रेल कोच कारखाने से लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां के उद्योग धंधों को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कारखाने के शुरू होने के बाद सोनीपत जिले को पूरे देश में एक अलग पहचान मिलेगी।

कौशिक ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेल कोच कारखाने का कार्य समय सीमा के अंदर पूरा कर इसे शुरू किया जाए ताकि इस क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें।

सांसद ने इससे पहले रेलवे अधिकारियों के साथ सोनीपत रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करके विकसित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The development of Sonipat district will get a new impetus through Rail Coach Factory: Kaushik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे