उप राज्यपाल ने बेड की उपलब्धता की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दिया

By भाषा | Published: April 16, 2021 02:47 PM2021-04-16T14:47:13+5:302021-04-16T14:47:13+5:30

The Deputy Governor directed to set up a helpline to inform the availability of beds. | उप राज्यपाल ने बेड की उपलब्धता की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दिया

उप राज्यपाल ने बेड की उपलब्धता की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के मद्देनजर उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को अधिकारियों को हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दिया ताकि अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में लोगों को सूचित किया जा सके।

एक अधिकारी ने बताया कि उप राज्यपाल ने मरीजों और उनकी साथ आने वाले व्यक्तियों के सहयोग के लिए सहायता डेस्क स्थापित करने का भी निर्देश दिया है।

बैजल ने दिल्ली में कोविड से बचने के लिए अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित कराने के कदमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए सभी एजेंसियों और संबंधित पक्षों की ओर से सतत और समन्वय के साथ प्रयास करने की जरूरत है।

उप राज्यपाल ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि भीड़ होने वाली अवधि के दौरान दिशानिर्देशों की अनुपालना कराने के लिए लोगों की आक्रामक ढंग से तैनाती की जाए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उप राज्यपाल ने मुख्य सचिव विजय देव से कहा कि वह हेल्पलाइन सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में सूचित किया जाए। उन्होंने हर अस्पताल में मरीजों और उनके साथ आए लोगों की मदद के लिए सहायता डेस्क बनाने का भी निर्देश दिया है।’’

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि दिल्ली में इस सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया जाएगा तथा 30 अप्रैल तक मॉल, जिम और सभागारों को बंद किया जाएगा।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना के 16,699 नए मामले आए और 112 मरीजों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Deputy Governor directed to set up a helpline to inform the availability of beds.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे