बिहार में परिवहन के मामलों की जानकारी नहीं है विभागीय मंत्री को, कहा-अभी हमको ठीक ढंग से जानकारी नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: July 20, 2023 16:19 IST2023-07-20T16:16:11+5:302023-07-20T16:19:49+5:30

जदयू कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री शिला मंडल से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो वह भी आश्चर्यचकित हो गईं और कहा कि मुझे तो इस मामले की कोई जानकारी भी नहीं है।

The departmental minister is not aware of the transport matters in Bihar, said – we do not know properly | बिहार में परिवहन के मामलों की जानकारी नहीं है विभागीय मंत्री को, कहा-अभी हमको ठीक ढंग से जानकारी नहीं

बिहार में परिवहन के मामलों की जानकारी नहीं है विभागीय मंत्री को, कहा-अभी हमको ठीक ढंग से जानकारी नहीं

Highlightsबिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल को विभाग में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी नहींCCTV कैमरा के माध्यम से यातायात नियमों के उलंघन मामलों में चलान काटने को लेकर कहामुझे इसके बारे में अभी हमको ठीक ढंग से जानकारी नहीं है

पटना:बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल को विभाग में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी नहीं है। इसकी पुष्टि खुद मंत्री ने उस वक्त किया जब उनसे यह पूछा गया कि सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से यातायात नियमों के उलंघन मामलों में लगातार चलान काटा जा रहा है। लोगों के बाइक या कार के नंबर के जरिए सभी तरह के रिकॉर्ड को निकाल कर फोटो सहित उन्हें चलान भेजा जा रहा है। 

परिवहन मंत्री ने कहा कि वो मुझे पूरी जानकारी नहीं है। जदयू कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो वह भी आश्चर्यचकित हो गईं और कहा कि मुझे तो इस मामले की कोई जानकारी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि देखिए अभी जो आप हमको बता रहे हैं, उसके अनुसार ही हम आपको बता रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि इसके बारे में अभी हमको ठीक ढंग से जानकारी नहीं है। हालांकि, ऐसे आपको बता दें की सड़क दुर्घटना का मामला बढ़ा हुआ है, तो यह तो नियंत्रण करने का एक तरीका है। क्या करेगा? लोगों को समझना चाहिए, नियमों का पालन करना चाहिए। बहुत लोग नहीं समझ पाते हैं तो कभी-कभी आदमी को सख्त होना पड़ता है। इस वजह से भी किया होगा ताकि लोग डरे और हेलमेट लगाकर चलें। ऐसे में दिखवा लेते हैं की क्या मामला है? अगर एक दिन में कई चालान कट जाता है तो हम इसको दिखवा लेते हैं। पूरे मामले की समीक्षा कर लेते हैं। 

वहीं, उनसे जब यह सवाल किया गया कि ऑटो रिक्शा हो या अधिकारियों के कार के आगे और पीछे दोनों तरफ बंपर लगा होता है। लेकिन, इसके बाबजूद उनका चालान नहीं कटता है। लेकिन, यही चीज अगर आम लोगों की गाड़ियों में होता है तो उनको चालान भेज दिया जाता है। 

इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि देखिए आप जो बता रहे हैं वो नियमों के अनुसार अगर नहीं है तो वो कोई भी हो सबका चालान काटा जाएगा। इसमें शिकायत मिलती है तो एक्शन लिया जाएगा। इसपर विचार करेंगे और बैठक कर समीक्षा करेंगे।

 

Web Title: The departmental minister is not aware of the transport matters in Bihar, said – we do not know properly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे