चौटाला की रिहाई में राजनीतिक गतिविधि नहीं करने की शर्त दिल्ली सरकार ने लिया वापस

By भाषा | Published: February 8, 2019 10:00 PM2019-02-08T22:00:02+5:302019-02-08T22:00:02+5:30

शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री को 22 जनवरी को हुए जींद उपचुनाव से पहले फ़र्लो पर रिहा किया जाना था लेकिन इसे 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था ।

The Delhi Government has taken back the condition of not doing political activity in Chautala's release | चौटाला की रिहाई में राजनीतिक गतिविधि नहीं करने की शर्त दिल्ली सरकार ने लिया वापस

फाइल फोटो

शिक्षक भर्ती घोटाला में दस साल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के तीन सप्ताह के फर्लो पर दिल्ली सरकार ‘कोई राजनैतिक गतिविधि नहीं’ की शर्त वापस ले ली है । चौटाला ने इस आशय का आग्रह किया था ।

चौटाला के अधिवक्ता अमित साहनी ने कहा कि इनेलो नेता को शुक्रवार की शाम फर्लो पर तिहाड़ जेल से रिहा किया गया ।  साहनी ने कहा, “दिल्ली सरकार ने राजनीतिक गतिविधि नहीं करने की शर्त वापस ले ली है ।

अधिवक्ता ने कहा, "सरकार ने चौटाला के प्रतिवेदन को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने आग्रह किया था कि राजनीतिक गतिविधि नहीं करने की शर्त को वापस ले लिया जाना चाहिए।’’

शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री को 22 जनवरी को हुए जींद उपचुनाव से पहले फ़र्लो पर रिहा किया जाना था लेकिन इसे 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था ।

बसपा ने इनेलो से गठबंधन तोड़ा

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सोमवार को हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ अब गठबंधन खत्म करने का फैसला किया। मायावती ने हरियाणा के क्षेत्रीय दल में बिखराव आने के कारण यह फैसला किया।

बसपा ने बयान जारी कर कहा कि मायावती ने फैसला लिया कि चौटाला परिवार में एकजुटता होने के बाद ही बसपा हरियाणा में उनके साथ गठबंधन करेगी।

उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की आपसी खींचतान के कारण जींद विधानसभा उपचुनाव के परिणाम प्रतिकूल रहे।

बसपा प्रमुख ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की राज्यवार समीक्षा के क्रम में सोमवार को हरियाणा में पार्टी संगठन व चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।

बयान में कहा गया कि हरियाणा में प्रत्येक विधानसभा स्तर के जिम्मेदार पदाधिकारियों की यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि चौटाला परिवार में जारी आपसी घमासान से परिस्थितियां बदली हैं और बसपा का इण्डियन नेशनल लोकदल के साथ गठबन्धन भी इससे अछूता नहीं रहा। इसके बाद बसपा प्रमुख ने फैसला लिया कि चैटाला परिवार के एक होने पर ही बसपा का उनसे गठबंधन होगा।

Web Title: The Delhi Government has taken back the condition of not doing political activity in Chautala's release

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे