खुद को गोली मारने वाले RAC कांस्टेबल की मौत, नॉर्थ ब्लॉक में था तैनात
By भाषा | Updated: June 25, 2019 15:15 IST2019-06-25T15:15:24+5:302019-06-25T15:15:24+5:30
मृतक की पहचान जय नारायण (48) के रूप में की गई है जो नार्थ ब्लॉक के गेट नंबर दो के निकट गार्ड ड्यूटी पर तैनात था। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया, ‘‘यह घटना दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई।

उसे नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के बाहर तैनात राजस्थान आर्म्ड कांस्टैबुलरी (आरएसी) के हेड कांस्टेबल ने मंगलवार को अपने सर्विस कार्बाइन से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Delhi: The Rajasthan Armed Constabulary (RAC) jawan, who shot himself outside the Union Finance Ministry has succumbed to injuries. https://t.co/725g0UeaFb
— ANI (@ANI) June 25, 2019
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जय नारायण (48) के रूप में की गई है जो नार्थ ब्लॉक के गेट नंबर दो के निकट गार्ड ड्यूटी पर तैनात था। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया, ‘‘यह घटना दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई।
सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित को अपने सर्विस कार्बाइन से खुद को गोली मारते हुए देखा जा सकता है।’’ उसे नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।