दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे का शव सड़क पर पड़ा मिला, हत्या की आशंका
By भाषा | Updated: November 19, 2021 22:47 IST2021-11-19T22:47:59+5:302021-11-19T22:47:59+5:30

दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे का शव सड़क पर पड़ा मिला, हत्या की आशंका
हापुड़ (उत्तर प्रदेश), 19 नवंबर जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर शव फेंकने की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सड़क पर अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने मृतक की जेब से मिले पहचानपत्र और मोबाइल फोन के आधार पर उसकी शिनाख्त दिल्ली के थाना करावल नगर के शिवविहार कालोनी निवासी त्रिलोक सिंह के रूप में की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की सूचना पाकर सिंभावली पहुंचे दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा सोरान सिंह ने मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र त्रिलोक सिंह के रूप में की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि त्रिलोक अपने दोस्तों पवन पाल, दीपक और साजिद के साथ 18 नवंबर की शाम करीब साढे पांच बजे दो बाइक से गढ़गंगा के लिए निकले थे।
पुलिस ने बताया कि त्रिलोक और दीपक एक ही बाइक पर सवार थे। त्रिलोक का शव मिला है, लेकिन दीपक का फिलहाल कोई अता-पता नहीं है। वहीं पवन और साजिद ने फोन पर बताया कि वे लोग रास्ता भटककर हरिद्वार पहुंच गए हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के सामने एक कबाड़ी के व्यापारिक प्रतिष्ठान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में शव फेंकने की पूरी घटना कैद हुई है।
एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का सही पता चलेगा।
सिंभावली थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।