कोरोना का खतरा टला नहीं, प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालन करें लोग : शर्मा
By भाषा | Updated: July 20, 2021 15:58 IST2021-07-20T15:58:54+5:302021-07-20T15:58:54+5:30

कोरोना का खतरा टला नहीं, प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालन करें लोग : शर्मा
जयपुर, 20 जुलाई राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर हमने काबू पाया है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है और इसके मद्देनजर सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।
डॉ. शर्मा ने मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जयपुर प्रथम के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नंबर 78 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के राजकीय भवन का शिलान्यास किया।
उन्होंने बताया कि बैरवा बस्ती के पास 75 लाख रुपए की लागत से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस भवन का निर्माण कार्य छह महीने में पूरा किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीब और जरुरतमंद तक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कच्ची बस्तियों में भी चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।