पुलवामा हमला: सिद्धू की फोटो का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंच गए भाजपाई
By बलवंत तक्षक | Updated: February 22, 2019 22:28 IST2019-02-22T22:28:13+5:302019-02-22T22:28:13+5:30
पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद आये पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से नाराज भाजपा कार्यकर्ता उनकी फोटो का अंतिम संस्कार करने चंडीगढ़ में सेक्टर-25 के श्मशान घाट पहुंच गए

पुलवामा हमला: सिद्धू की फोटो का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंच गए भाजपाई
पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद आये पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से नाराज भाजपा कार्यकर्ता उनकी फोटो का अंतिम संस्कार करने चंडीगढ़ में सेक्टर-25 के श्मशान घाट पहुंच गए. फोटो के अंतिम संस्कार के लिए अड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया.
पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को श्मशान घाट के भीतर जाने से यह कहते हुए रोक दिया कि अंदर मृतकों के दाह संस्कार चल रहे हैं, ऐसे में वहां शोर-शराबे और नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. जब भाजपा कार्यकर्ता सिद्धू की फोटो के अंतिम संस्कार पर जोर देते हुए श्मशान घाट में घुसने की जिद करने लगे तो पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया.
इससे पहले भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का झंडा और प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका. इसके बाद उन्होंने सिद्धू से मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की. भाजपा कार्यकर्ता सिद्धू के घर का घेराव करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रैली ग्राउंड से आगे नहीं बढ़ने दिया. उधर, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने अपने पति का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था, उसमें कुछ भी गलत नहीं था.
सिद्धू ने कहा था कि आतंकवाद का कोई देश-धर्म नहीं होता. चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्न से कांग्रेस टिकट की मांग को लेकर जन संपर्क अभियान पर निकली सिद्धू ने कहा शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हवन करवाया गया है. इससे सैनिकों के परिवारों को यह बताना चाहते हैं कि दुख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं.