अदालत ने शांति भूषण, मुलायम, अमर सिंह की फोन पर कथित बातचीत मामले की दोबारा जांच के निर्देश दिए

By भाषा | Updated: April 4, 2021 20:53 IST2021-04-04T20:53:36+5:302021-04-04T20:53:36+5:30

The court directed a re-investigation into the alleged conversation case by phone of Shanti Bhushan, Mulayam, Amar Singh | अदालत ने शांति भूषण, मुलायम, अमर सिंह की फोन पर कथित बातचीत मामले की दोबारा जांच के निर्देश दिए

अदालत ने शांति भूषण, मुलायम, अमर सिंह की फोन पर कथित बातचीत मामले की दोबारा जांच के निर्देश दिए

नयी दिल्ली, चार अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और तत्कालीन सपा नेता अमर सिंह की फोन पर हुई कथित बातचीत वाली ऑडियो सीडी से जुड़े 2011 के मामले की नये सिरे से जांच करने का निर्देश दिया है।

अदालत ने मामले को बंद करने की पुलिस की याचिका खारिज करते हुए 28 जनवरी को यह निर्देश जारी किया था। यह मामला 15 अप्रैल 2011 को भूषण की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए सीडी में छेड़छाड़ की गई प्रतीत होती है और इसकी सामग्री अपमानजक है।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डॉ पंकज शर्मा ने जांच अधिकारी (आईओ) को सीडी की सामग्री की पड़ताल कर 25 मार्च तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।

हालांकि, जांच अधिकारी 25 मार्च को रिपोर्ट दाखिल करने में नाकाम रहे, जिस पर अदालत ने कहा, ‘‘पूर्व के आदेश के संदर्भ में 15 जुलाई 2021 को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए आईओ को समन जारी किया जाए। ’’

भूषण, यादव और सिंह की कथित बातचीत वाली सीडी में भूषण ने अपने बेटे एवं वकील प्रशांत भूषण का कथित तौर पर जिक्र किया था। इसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि प्रशांत उच्चतम न्यायालय के एक तत्कालीन न्यायाधीश से ''मामले के संबंध में बातचीत'' कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The court directed a re-investigation into the alleged conversation case by phone of Shanti Bhushan, Mulayam, Amar Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे